अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

चित्र
अब हम जानेंगे की हम अपनी गायों के लिए संतुलित आहार अपने फार्म पर ही कैसे तैयार करें।  जो राशन हम अपनी गायों के लिए बनाते है वो ( सर्दी और गर्मी ) के हिसाब से अलग-अलग बनाये जाते हैं।         ( गर्मी के लिए राशन कैसे तैयार करें 100 kg में ) 1. सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि खलें      ( 30 % ) 2. गेहूँ का दलिया,मक्का चुरी,जौ,गेहूँ का चोकर     ( 35 से 40 % ) 3. मूँग चुरी,उड़द चुरी,अरहर चुरी,चना चुरी आदि    ( 25  से 27 % ) 4.खनिज मिश्रण                    ( 1 से 1.5 %)   5. नमक  आयोडीन युक्त       ( 1 % ) 6. मीठा सोड़ा                        ( 500 ग्राम )     जैसे-सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि इन खलों में से कोई ( 2 ) खलों को आप साथ में लें क्योंकि सिर्फ एक खल अगर हम उपयोग में ले रहे हैं तो किसी कारण वो खल कुछ दिन मार्केट में  नहीं मिल पाती हैं तो...

पशु मंडी या किसी डेरी फार्म से नए पशु खरीदते समय पशुओं में कुछ खास बातों की जाँच करके ही व्यापारियों को उनकी सही कीमत देनी चाहिये। While purchasing new animals from cattle market or any dairy farm, traders should give their right price only after examining some special things in animals.

जब भी हम पशु मंडी या किसी बड़े डेरी फार्म से कोई भी गायें खरीदें तो उनकी कीमत अदा करने से पहले उन गायों के चारों थनों में से दूध निकालकर चैक जरूर करें। 
दूध की धारें बिल्कुल सही आती हो,सीधी निकलती हो,दूध की धारे फटती नहीं हो यानि के उनमे फव्वारा न बनता हो और जब हम थनों को ऊपर से नीचे तक जब उँगलियों से दबा के देखें तो दूध नली में कोई गाँठ आदि ना महसूस होती हो।
 

क्योंकि डेरी फार्म का सारा खेल गाय की लेवटी यानि अडर और थनों पर ही निर्भर करता हैं अगर यह बिल्कुल सही होंगे तो ही हमें पूरा दूध उत्पादन मिल पाएगा तभी हमें फायदा होगा और हमारा डेरी फार्म सफल रहेगा। 

जब हम अपनी जरुरत के मुताबिक अच्छी गायों की खरीद कर लें तो उनको ट्रक आदि में लोड करने से पहले कुछ जरुरी सामान अपने साथ जरूर लें और कुछ सावधानियाँ भी रखें।  

जैसे पशु मंडी या फार्म से जो गायों की खरीद का पक्का बिल रसीद दी जाती हैं उसे लेकर अपने पास रखें ताकि हमें रास्ते में कोई परेशानी ना हो।

 
अगर सफर लम्बा है तो रास्ते में गायों को खिलाने के लिये कुछ दाना-चारा आदि भी लें और आप चाहे तो कुछ चाटा फीड भी खरीद ले जो वहाँ की गायों को रोज खिलाया जाता है इससे ये फ़ायदा होगा के हमने जो गायें यहाँ से खरीदी हैं हो सकता है के वह हमारे यहाँ जाने के बाद हमारे यहाँ के फीड चाटे को शायद एकदम से खाना ना पसंद करें तो जो फीड हम वहाँ से लाएंगे वह उनको खिलाया जा सकता है जिससे शायद हमारी नई गायें खाना-पीना बंद न करें और हमें ज्यादा परेशानी ना हो। 
जो गुड़ हम खाने के लिये उपयोग करते हैं कुछ वह भी खरीद लें ताकि सफर के दौरान हम अपनी गायों को कहीं रास्ते में एक दो गुड़ की डली खिलाते है तो इससे उनको एनर्जी मिलती हैं और उनको तनाव भी कम महसूस होता
हैं।

           
जब गायों को ट्रक में लोड करने लगें तो ध्यान रहे के ओवर लोडिंग से बचें मेरे कहने का मतलब है के जिस गाड़ी में ( 10 )  गायें आती हैं उसमें आप ( 8 ) गायें ही डालें गर्मी के मौसम में तो इस बात का खास ख्याल रखें और सफर लम्बा है तो रास्ते में गाड़ी को रुकवाकर गायों को आराम दें, जब वह थोड़ा आराम कर ले उसके बाद उन्हें कुछ खाने-पीने को दें ध्यान रहे के गाड़ी के रुकने के बाद तुरन्त गायों को पानी ना पिलाएँ  क्योंकि उस वक़्त गायों के शरीर का तापमान गर्म होता है उस वक़्त अगर हमने उनको तुरन्त पानी पीला दिया तो वह बीमार भी हो सकती है। 
जब गाड़ी रुकने के बाद ( 1-2 ) घंटे गायों को आराम करने दें उसके बाद उनको दाना-चारा और पानी दे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। 

जब हमारी गायों से भरी गाड़ी चल रही हो तो उस वक़्त एक बात का खास ध्यान रखें के चलती गाड़ी में हमारी कोई गाय बैठे नहीं क्योंकि अगर एक गाय बैठती है और उसके पास अगर कोई दूसरी गाय खड़ी है तो गाड़ी के किसी खड्डे आदि में जम्प करने पर खड़ी गाय अगर उछली तो हो सकता है के उसका पाँव बैठी गाय के थन पर भी पड़ सकता है जिससे उस गाय के थन के कटने या जख्मी होने का खतरा रहता है बैठी गाय को और भी कहीं चोट लग सकती हैं।
 
जिन गायों के साथ बच्चे हो उनको उनकी माँओं के सामने बांध कर रखें ताकि उनकी माँए चिल्लाए न और 
इधर-उधर घूम-घूम के दूसरी गायों को परेशान ना करें।

 While purchasing new animals from cattle market or any dairy farm, traders should give their right price only after examining some special things in animals.

Whenever we buy any cows from,cattle market or any big dairy farm, before paying their price, make sure to check the milk by taking milk out of the four udder of those cows.
The edges of the milk come right, come out straight, the milk does not burst, that is, there is no fountain and when we see the udder pressed from top to bottom, there is no knot in the milk tube. Ho.


Because the whole game of dairy farm depends on cow's lavity or order and udder, if it is right then only we will get full milk production, then only we will benefit and our dairy farm will be successful.

When we buy good cows as per our requirement, then before taking them in trucks, take some necessary items with you and keep some precautions.

For example, take a sure bill receipt for the purchase of cows from cattle market or farm and keep it with you so that we do not have any problem on the way.

 
If the journey is long, then take some grain and fodder etc. to feed the cows on the way and if you want, you can also buy some chata feed which is fed daily to the cows there, it will be beneficial that the cows we have bought from here May be he may not like to eat our feed chats immediately after we go here, so the feed we bring from there can be fed to him so that our new cows may not stop eating and drink more. Do not worry.
Buy some of the jaggery that we use to eat so that during the journey we feed our cows a couple of jaggery nuggets on the way, then they get energy and they also feel less stress.

When the cows start loading in the truck, keep in mind that you should avoid overloading. I mean that in the car where (10) cows come, you should put (8) cows in the summer season, so take special care of this And if the journey is long, then rest the cows by stopping the car on the way, when it takes a little rest and after that give them something to eat. Take care that the cows do not drink water immediately after the car stops because the body of the cows at that time At that time, if we give them water immediately, then it can become ill.
When the cows are allowed to rest (1-2) hours after stopping, after that give them grain and fodder and water, it will be better.

When our carriage is full of cows, then one thing should be kept in mind that we do not have any cow sitting in the moving vehicle because if one cow sits and if another cow is standing near it, then jump in any pit of the car etc. If a cow standing on doing so can bounce, its foot may also fall on the udder of the sitting cow due to which there is a risk of that cow's udder being cut or injured.

Keep cows with children tied to their mothers so that their mothers do not scream.Do not disturb other cows roaming around here and there.

अगली पोस्ट गायों को खिलाने में उपयोग लिया जाने वाला  चारा और दाना कितने प्रकार का होता है।    
 
Next post What are the types of feed and feed used to feed cows. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गायों को खिलाने में उपयोग किये जाने वाली हरी घास और सूखा चारा कितने प्रकार का होता हैं। What are the types of green grass and dry fodder used in feeding cows.

अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

कोनसे वातावरण के लिए कोनसी नस्ल की गायों की खरीद करना ज्यादा बेहतर होता हैं। For which environment, it is better to buy cows of which breed.