अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

चित्र
अब हम जानेंगे की हम अपनी गायों के लिए संतुलित आहार अपने फार्म पर ही कैसे तैयार करें।  जो राशन हम अपनी गायों के लिए बनाते है वो ( सर्दी और गर्मी ) के हिसाब से अलग-अलग बनाये जाते हैं।         ( गर्मी के लिए राशन कैसे तैयार करें 100 kg में ) 1. सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि खलें      ( 30 % ) 2. गेहूँ का दलिया,मक्का चुरी,जौ,गेहूँ का चोकर     ( 35 से 40 % ) 3. मूँग चुरी,उड़द चुरी,अरहर चुरी,चना चुरी आदि    ( 25  से 27 % ) 4.खनिज मिश्रण                    ( 1 से 1.5 %)   5. नमक  आयोडीन युक्त       ( 1 % ) 6. मीठा सोड़ा                        ( 500 ग्राम )     जैसे-सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि इन खलों में से कोई ( 2 ) खलों को आप साथ में लें क्योंकि सिर्फ एक खल अगर हम उपयोग में ले रहे हैं तो किसी कारण वो खल कुछ दिन मार्केट में  नहीं मिल पाती हैं तो...

हमे अपनी गायों को राशन दाने में क्या-क्या ( न्यूट्रिशन ) देने चाहिये. What should we give to our cows in ration food?

हमें अपनी गायों के दूध उत्पादन और उनकी सेहत को बनाए रखने के लिए उनको ( न्यूट्रिशन ) देने की जरुरत होती है। 

जो की ( 6 ) प्रकार के होते हैं।

1. पानी
2. प्रोटीन 
3. फैट 
4. कार्बोहाइट्रेट  
5. मिनरल 
6. विटामिन्स

स्वच्छ पानी हमारे फार्म पर हर वक़्त उपलब्ध होना आवशयक हैं। 

जो दाना-चारा हम अपनी गायों को खिलाने के लिये उपयोग करते हैं उन्ही से हमारी गायों को प्रोटीन,फैट,कार्बोहाइट्रेड,मिनरल,विटामिन आदि मिलते हैं। 

इसी से हमारी गायें दूध उत्पादन करती हैं और उनकी सेहत भी अच्छी रहती हैं और अगर हम अपनी गायों को अच्छा दाना-चारा नहीं देते हैं तो वो ठीक से ना तो दूध उत्पादन कर पायेंगी और ना ही स्वस्थ रह पायेंगी।

 
जब भी हम अपनी गायों के लिये राशन तैयार करें तो हमें जरुरी ( नुट्रिशन ) को ध्यान में रखना पड़ता है और उसी के आधार पर गायों के लिये दाना तैयार किया जाता है। 

                             ( पानी )

हमें अपनी गायों को हर वक़्त  स्वच्छ साफ पानी उपलब्ध कराना आवशयक है क्योंकि हमारी गायें जब भी पानी की जरुरत महसूस करें तो उनको अपनी जरुरत के मुताबिक पानी मिल सकें और हमारी गायें जीतना ज्यादा पानी पीती है उतना ही अच्छा हैं।
 

खासकर गर्मी में हमारी गायें साफ और ठण्डा पानी पियेंगी तो उतनी ही उनमें हीट कम होगी और वो गर्मी कम करेगी और गायें जितनी गर्मी कम करेंगी उतना ही उनका दूध उत्पादन कम होने से बचा रहेगा। 

                         ( प्रोटीन - फैट )

हम अपनी गायों की प्रोटीन की पूर्ति करने के लिये उनको सरसों की खल,मूँगफली खल,अलसी खल,बिनौला खल,सोयाबीन खल आदि जो भी तेलीय खलें हो उनका उपयोग कर सकते हैं। 

खलों के अंदर हमारी गायों को प्रोटीन तो मिलता ही हैं साथ ही साथ कुछ मात्रा में फैट भी मिल जाता हैं जिनसे हमारी गायों के दूध का फैट अच्छा आता है और हमारी गायों की सेहत भी बनती है और उनकी त्वचा में चमक सी नजर आती हैं। 

                       ( कार्बोहाइट्रेड )

( कार्बोहाइट्रेड ) जो है यह लगभग उस फीड में पाया जाता है जो हम अपनी गायों को खिलाते हैं। 

जैसे-गेहूँ,बाजरा,मक्का,मसूर दाल,चावल इत्यादि में  पाया जाता हैं तो हमें इसके लिये कोई अलग से चीजें अपनी गायों को खिलाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं क्योंकि जो राशन दाना हम अपनी गायों को देते है उससे ही हमारी गायों को ( कार्बोहाइट्रेड ) मिलता रहता हैं। 

गुड़ का जो शर्बत हम अपनी गायों को पिलाते हैं उसमें भी अच्छी मात्रा में ( कार्बोहाइट्रेड ) होता हैं। 

                        ( मिनरल - विटामिन )
                                                       
मिनरल तथा विटामिन्स जो है वो अनाज और हरा चारा आदि में पाए जाते हैं लेकिन उतने नहीं जितना हमारी गायों की आवश्यकता होती हैं इसलिये हम इनकी पूर्ति करने के लिये हम उनको ( सप्लिमेंट ) देते हैं। 
जैसे -( मिनरल मिक्सचर ) आदि के जरिये। 

अगर मिनरल और विटामिन्स हमारी गायों को जरुरत के मुताबिक नहीं मिलते हैं तो हमे उनमे कई तरह की परेशानिया देखने को मिलती हैं। 

जैसे -वक़्त पर गाभिन न होना,बार-बार रिपीट होना,दूध उत्पादन ठीक से ना करना,बच्चा जनने के बाद जेर जल्दी से न गिरना इत्यादि और भी बहुत सी कमियाँ हमे अपनी गायों में देखने को मिलती हैं। 
What should we give to our cows in ration food?

We need to give nutrition to our cows to produce milk and maintain their health.

Which are of the (6) type.

1. Water
2. Protein
3. Fat
4. Carbohydrate
5. Minerals
6. Vitamins

Clean water is required to be available on our farm at all times.

The grain and fodder that we use to feed our cows, from them, our cows get protein, fat, 
carbohydrate, mineral, vitamins etc.

This is why our cows produce milk and their health is also good and if we do not give good food and feed to our cows, then they will neither be able to produce milk properly nor will they be healthy.


Whenever we prepare the ration for our cows, then we have to keep in mind the necessary (nutritional) and based on that, the grain is prepared for the cows.

                           ( Water )

We need to provide clean clean water to our cows at all times because whenever our cows feel the need of water, they can get water according to their needs and our cows are as good as drinking more water.

Especially in the summer, if our cows drink clean and cold water, they will reduce the heat and they will reduce the heat and the more heat the cows reduce, the more their milk production will be reduced.

                              (Protein - fat)

We can use cows like mustard khal, peanut khal, linseed khal, cottonseed khal, soybean khal, etc., to meet the protein of our cows.

Our cows not only get protein inside the trenches as well as get some amount of fat from which the milk fat of our cows is good and our cows also get health and their skin is shining.

                              (Carbohydrate)

(Carbohydrate) that is, it is found almost in the feed that we feed our cows.

As it is found in wheat, millet, maize, lentils, rice, etc., we do not have to feed any other things to our cows because of the ration we give to our cows. Carbohydrate).

The syrup of jaggery we give to our cows also contains a good amount (carbohydrate).

                           (Mineral - Vitamin)

Minerals and vitamins are found in grains and green fodder etc. but not as much as our cows require, so we give them supplements to fulfill them.
Like - (mineral mixture) etc.

If mineral and vitamins are not available to our cows as per requirement, then we get many problems in them.


There are many shortcomings in our cows, such as not being pregnant at the time, repeated repetition, not producing milk properly, not falling quickly after birth.


अगली पोस्ट होगी अपने पशुओं का दाना कैसे तैयार करें।

The next post will be how to prepare your animal feed.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गायों को खिलाने में उपयोग किये जाने वाली हरी घास और सूखा चारा कितने प्रकार का होता हैं। What are the types of green grass and dry fodder used in feeding cows.

अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

कोनसे वातावरण के लिए कोनसी नस्ल की गायों की खरीद करना ज्यादा बेहतर होता हैं। For which environment, it is better to buy cows of which breed.