अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

चित्र
अब हम जानेंगे की हम अपनी गायों के लिए संतुलित आहार अपने फार्म पर ही कैसे तैयार करें।  जो राशन हम अपनी गायों के लिए बनाते है वो ( सर्दी और गर्मी ) के हिसाब से अलग-अलग बनाये जाते हैं।         ( गर्मी के लिए राशन कैसे तैयार करें 100 kg में ) 1. सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि खलें      ( 30 % ) 2. गेहूँ का दलिया,मक्का चुरी,जौ,गेहूँ का चोकर     ( 35 से 40 % ) 3. मूँग चुरी,उड़द चुरी,अरहर चुरी,चना चुरी आदि    ( 25  से 27 % ) 4.खनिज मिश्रण                    ( 1 से 1.5 %)   5. नमक  आयोडीन युक्त       ( 1 % ) 6. मीठा सोड़ा                        ( 500 ग्राम )     जैसे-सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि इन खलों में से कोई ( 2 ) खलों को आप साथ में लें क्योंकि सिर्फ एक खल अगर हम उपयोग में ले रहे हैं तो किसी कारण वो खल कुछ दिन मार्केट में  नहीं मिल पाती हैं तो...

कोनसे वातावरण के लिए कोनसी नस्ल की गायों की खरीद करना ज्यादा बेहतर होता हैं। For which environment, it is better to buy cows of which breed.

मेरा कहना है के जब हम गायों की खरीद करें तो पहले ये ध्यान में रखें के हमारे यहाँ का वातावरण कैसा रहता है.
अगर हमारे यहाँ ज्यादा तेज गर्मी पड़ती है तो हमें ( क्रॉस ब्रीड ) गायें खरीदनी चाहिये क्योंकि ये गायें ज्यादा बीमार नहीं पड़ेंगी और हमारे यहाँ के वातावरण में जल्दी सेट हो जायेंगी।


बाद में हम नसल सुधार की क्रिया को अपनाकर ( क्रॉस ब्रीड ) गायों से ( हाई ब्रीड ) नसल तैयार कर सकते है जो हमारे यहाँ के वातावरण में पली-बड़ी होगी तो उसमें हमें ज्यादा गर्मी में कोई परेशानी देखने को नहीं मिलेंगी।
 

अगर हमारे यहाँ ज्यादा गर्मी पड़ती है और हम ऊँची नसल की ( हाई ब्रीड ) गायें खरीदकर लायेंगे तो वो हमारे यहाँ की तेज गर्मी को झेल नहीं पायेंगी और बुखार आदि की भी शिकायत रखेंगी। 
अगर हमे ( हाई ब्रीड ) गायें ही पसन्द है और हम उन्हें ही खरीदना चाहते हैं तो उनको हमारे यहाँ लाने के बाद ठंडा वातावरण देना होगा। 

इसके लिये हमे अपने पशु आवास के अंदर पँखे-कूलर या फॉगर सिस्टम की व्यवस्था करनी पड़ेगी नहीं तो वह गायें अपने दूध उत्पादन को कम कर देंगी और बार-बार बीमार पड़ती रहेंगी जिससे हमें बहुत परेशानी हो सकती हैं और अतिरिक्त खर्चा भी होता रहेगा। 
 मान लीजिये के हमने अपनी गायों के लिए कूलर-पँखे या फॉगर सिस्टम लगा दिया है तो भी हमें थोड़ी सावधानियाँ रखनी पड़ेगी। 

जब दोपहर के समय में हमारी गायें छप्पर के नीचे फॉगर के फव्वारों से भीगी हुई हो तो उस हालत में वह छप्पर से बाहर धुप में न आजाए क्योंकि इससे उनके बीमार होने का खतरा रहता हैं।
और गायों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था छप्पर के अंदर ही रखें ताकि उन्हें पानी पीने के लिये भी छप्पर से बाहर ना निकलना पड़े।
  

जब हमारा गायों को ख़रीदने का विचार हो तो मेरा यही कहना है के ( ऑक्टूबर या नवम्बर ) के महीनो के आस-पास ही खरीदें क्योंकि इस समय में वातावरण सभी नस्लों की गायों के लिये अच्छा होता है और इस समय में हम जो भी गायें खरीद कर लाते हैं वह हमारे यहाँ के वातावरण में जल्दी सेट हो जाती है और बीमार भी कम पड़ती हैं। 

 आप जहाँ के रहने वाले हैं अगर वहाँ  का वातावरण ज्यादा समय तक ठंडा रहता हैं तो आप ( हाई ब्रीड ) गायें ही खरीदें क्योंकि विदेशी नस्लों के लिये ठंडा वातावरण बहुत लाभकारी होता है,ठंडे वातावरण में ये गायें अपने दूध उत्पादन को बनाएँ रखती है और बहुत ज्यादा दूध भी देती हैं।
 
अब मैने आपको बता दिया है के गायों की कौनसी नस्लें किस वातावरण के लिये ज्यादा बेहतर होती हैं,अब आप को तय करना है के आप के यहाँ का वातावरण कैसा है और आप को कौनसी नसल की गायों को खरीदना चाहिये। 

For which environment, it is better to buy cows of which breed.

    I say that when we buy cows, first keep in mind how our environment is like here.
If we have very high heat here, we should buy (cross breed) cows because these cows will not get very sick and will be set in our environment quickly.

Later, by adopting the process of breeding, we can prepare (high breed) breeds from (cross breed) cows, which will be grown in our environment, so we will not have any problem in the heat.

If we get too much heat here and we will buy high breed cows, then they will not be able to withstand the strong heat here and will also complain of fever etc.
If we (high breed) like cows and we want to buy them, then after bringing them here, we have to give cool atmosphere.

For this, we have to arrange a fan-cooler or fogger system inside our animal habitat, otherwise those cows will reduce their milk production and keep getting sick again and again, which can cause a lot of trouble and additional expenses.
 Suppose we have installed a cooler-fanger or fogger system for our cows even then we have to take some precautions.

When our cows are soaked by fogger fountains under thatch in the afternoon time, then in that condition they should not be sunken out of thatch because it runs the risk of getting sick from them.
And keep the drinking water system for the cows inside the thatch so that they do not have to come out of thatch to drink water.

When we have the idea of ​​buying cows, I would say that buy only around the months of October (October or November) because the environment is good for cows of all breeds in this time and whatever cows we buy in this time They get set up in our environment quickly and fall ill.

 If the environment where you are living remains cold for a long time, then you (high breed) should buy cows because the cold environment is very beneficial for foreign breeds, in the cold environment these cows maintain their milk production and She also gives a lot of milk.

Now I have told you which breeds of cows are better for which environment, now you have to decide what your environment is like and what breed cows you should buy.


अगली पोस्ट होगी पशु मंडी से नए खरीदते समय उनमे कुछ खास बातों की जाँच करके व्यापारी को उनका पैसा दें।
 
Next post, while buying new from cattle market, check some special things in them and give their money to the merchant.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गायों को खिलाने में उपयोग किये जाने वाली हरी घास और सूखा चारा कितने प्रकार का होता हैं। What are the types of green grass and dry fodder used in feeding cows.

अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.