अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

चित्र
अब हम जानेंगे की हम अपनी गायों के लिए संतुलित आहार अपने फार्म पर ही कैसे तैयार करें।  जो राशन हम अपनी गायों के लिए बनाते है वो ( सर्दी और गर्मी ) के हिसाब से अलग-अलग बनाये जाते हैं।         ( गर्मी के लिए राशन कैसे तैयार करें 100 kg में ) 1. सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि खलें      ( 30 % ) 2. गेहूँ का दलिया,मक्का चुरी,जौ,गेहूँ का चोकर     ( 35 से 40 % ) 3. मूँग चुरी,उड़द चुरी,अरहर चुरी,चना चुरी आदि    ( 25  से 27 % ) 4.खनिज मिश्रण                    ( 1 से 1.5 %)   5. नमक  आयोडीन युक्त       ( 1 % ) 6. मीठा सोड़ा                        ( 500 ग्राम )     जैसे-सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि इन खलों में से कोई ( 2 ) खलों को आप साथ में लें क्योंकि सिर्फ एक खल अगर हम उपयोग में ले रहे हैं तो किसी कारण वो खल कुछ दिन मार्केट में  नहीं मिल पाती हैं तो...

नए पशु खरीदते वक़्त उनमें क्या खूबियाँ देखकर खरीदें। When buying new animals, buy what they see.

 हम जब कहीं नई गायें खरीदने जाए तो स्वभाव से शांत गायें ही खरीदें।


जैसे की अगर हम उस गाय के शरीर पर कहीं भी हाथ लगाए तो वह हमें मारने की कोशिश ना करे.
उसके लेवटी व थनों पे हाथ लगाने पर न तो लात मारती हो और न उछल-कूद करती हो,उसकी लेवटी बराबर हो कहीं से टेढ़ी-मेढ़ी और एक तरफ से ऊपर एक तरफ से नीचे न नजर आती हो,उसका कोई थन छोटा या कोई बड़ा ना हो,उसके थन कहीं से कटे -फटे या जख्मी न हो।

जब हम उसके थनों को दबाएँ तो उनमें से दूध आसानी से निकलता हो,हमें उनपे दूध निकालने के लिए ज्यादा दबाव या ताकत ना लगानी पड़ती हो,यानि के थन कठोर न हो.

गाय खाने-पीने में कमजोर न हो,दूसरे या तीसरे ब्याँत से अधिक ब्याँत की न हो.
शुरू में हमें दूसरे-तीसरे ब्याँत की गायों को ही खरीदना चाहिये,तीन ब्याँत से ज्यादा की गाये न खरीदें।
शुरू में हमें 20 लीटर या इससे ऊपर दूध देने वाली गायों को ही खरीदना चाहिये क्योंकि (10 - 15) लीटर दूध देने वाली गायें हमें ज्यादा मुनाफा नहीं दे पाएँगी।

सींग वाली गाय को खरीदने से पहले उसके स्वभाव को देखें की हम उसे हाथ लगाए तो वह हमें मारे ना और उसे दूसरी गायों के साथ अगर खुला छोड़ा जाए तो वो उन गायों को मारे ना और उनसे झगड़ा भी न करती हो। 
वैसे सींग वाली गायों को खरीदने से बचे मेरा यही कहना हैं,आगे आप की समझ आप को जैसा बेहतर लगे वही करें।

जब गायें खरीदने जाए तो स्वस्थ गायों की पहचान करके खरीदें। 
जैसे की गाय की त्वचा यानि चमड़ी पर एक चमक सी होनी चाहिये,आँखों में चमक हो,जब उसे चलाकर देखें तो वह बिल्कुल सही चलती हो यानि लँगड़ाकर ना चलती हो.

ठीक से देखें जब वह चलती है तो उसके आगे या पीछे के पाँव आपस में टकराते तो नहीं हैं, जब कोई गाय ज्यादा कमजोर या ज्यादा उम्र में हो तो उसके पाँव आपस में टकरा सकते है जब कोई गाय ज्यादा उम्र की हो और उसके शरीर का वजन भी अधिक हो वह जब खड़ी होती हैं तो अपने आगे के पैरों को  ( x )  क्रॉस के निशान की तरह बनाकर खड़ी होती हैं।

Whenever we go to buy new cows, then buy cows calm by nature.


Like if we put our hands anywhere on that cow's body, then it should not try to kill us.
He does not kick or jump on his hands on the levies and the udder, his levies are equal, crooked and not seen from one side up to the bottom, one of his small or small Do not get big, its udder should not be cut or injured.

 
When we press his udder, milk comes out easily from them, we do not have to exert much pressure or strength to extract milk from them, that is, the udder is not hard.

The cow should not be weak in eating and drinking, it should not be more than the second or third procession.
Initially, we should only buy cows of the second or third calves, do not buy more than three cows.
Initially we should only buy cows milking 20 liters or above, because (10 - 15) liters of cows will not be able to give us much profit.

Before buying a horned cow, look at its nature that if we touch it, it does not kill us and if it is left open with other cows, then it does not kill those cows and does not even quarrel with them.
By the way, I want to avoid buying horned cows, further understand you as you feel better.



    When you go to buy cows, identify and buy healthy cows.
For example, there should be a glow on the skin of the cow, that is, there should be a glow in the eyes, when walking and seeing it, it should be moving perfectly, that is, it does not move without running.
 

See properly, when she walks, her front or back legs do not collide with each other, when a cow is very weak or old, then its legs can collide when a cow is very old and its body If you stand too much weight, then you stand by making your front legs like (x) cross marks.

अगली पोस्ट होगी अगर हमे गाय का दूध अपने हाथो से निकालना हो तो किस तरह की गाय न खरीदें।
 
Next post will be if we want to remove cow's milk from our hands then what kind of cow should not buy.
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गायों को खिलाने में उपयोग किये जाने वाली हरी घास और सूखा चारा कितने प्रकार का होता हैं। What are the types of green grass and dry fodder used in feeding cows.

अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

कोनसे वातावरण के लिए कोनसी नस्ल की गायों की खरीद करना ज्यादा बेहतर होता हैं। For which environment, it is better to buy cows of which breed.