(अपनी जमा पूँजी से डेरी फार्म की शुरुआत करना )
अगर हम अपने डेरी फार्म की शुरुआत अपनी जमा पूँजी से करते है तो ज्यादा बेहतर होता है.
क्योंकि इसके लिए हमें अपनी कोई चीज जैसे जमीन या घर आदि के कागजात किसी के पास जमानत के तौर पर नहीं रखने पड़ेंगे,क्योंकि इस व्यापार में हम जो पैसा लगाने जा रहे हैं वो हमारा खुद का जमा धन है,इस लिए हमें हर महीने किसी को कोई रकम क़िस्त के तौर पर देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इन पैसों की लागत से जो मुनाफा होगा वो हमारा खुद का होगा ,इसमें से हमे किसी को एक पैसा भी देना नहीं पड़ेगा जिसके कारण हम बिल्कुल तनाव मुक्त रहेंगे।
इससे जो मुनाफा होगा उसे हम अपने व्यापार को बढ़ाने,नए पशु खरीदने या अपनी किसी आर्थिक जरुरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
अगर इसमें से बीच में कोई छोटी -मोटी लागत भी आ जाए जैसे किसी पशु की बीमारी आदि का खर्चा तो भी हमें ज्यादा चिंता नहीं होगी।
(Starting dairy form with your deposit capital)
It is better if we start our dairy farm with our deposit capital.
Because for this we will not have to keep any of our things such as land or house etc. as collateral with anyone, because the money we are going to invest in this business is our own deposit, so we have to pay someone every month No amount will have to be paid as installment.
The profit that will be made by the cost of these money will be our own, out of which we will not have to pay even a single penny due to which we will remain absolutely stress free.
We can use the profits from this to increase our business, buy new animals or meet any of our economic needs.
Even if there is a small cost in the middle of it, like the cost of some animal disease, etc., we will not be worried too much.
(अगली पोस्ट होगी लोन लेकर डेरी फार्म की शुरुआत कैसे करें।)
(The next post will be how to start a dairy farm by taking a loan)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment me if you need any more information