अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

चित्र
अब हम जानेंगे की हम अपनी गायों के लिए संतुलित आहार अपने फार्म पर ही कैसे तैयार करें।  जो राशन हम अपनी गायों के लिए बनाते है वो ( सर्दी और गर्मी ) के हिसाब से अलग-अलग बनाये जाते हैं।         ( गर्मी के लिए राशन कैसे तैयार करें 100 kg में ) 1. सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि खलें      ( 30 % ) 2. गेहूँ का दलिया,मक्का चुरी,जौ,गेहूँ का चोकर     ( 35 से 40 % ) 3. मूँग चुरी,उड़द चुरी,अरहर चुरी,चना चुरी आदि    ( 25  से 27 % ) 4.खनिज मिश्रण                    ( 1 से 1.5 %)   5. नमक  आयोडीन युक्त       ( 1 % ) 6. मीठा सोड़ा                        ( 500 ग्राम )     जैसे-सरसों,मूँगफली,बिनोला आदि इन खलों में से कोई ( 2 ) खलों को आप साथ में लें क्योंकि सिर्फ एक खल अगर हम उपयोग में ले रहे हैं तो किसी कारण वो खल कुछ दिन मार्केट में  नहीं मिल पाती हैं तो...

लोन के पैसों से हम अपने डेरी फार्म की शुरुआत कैसे करें। How do we start our dairy farm with loan money .

जब लोन का पैसा हमारे पास आ जाए तो हमें इसे कहाँ और कैसे उपयोग में लेना हैं पहले यह तय करें। 
सबसे पहले जिस जमीन पर हम अपने डेरी फार्म को शुरू करना चाहते है वहाँ पशुओं के लिए आवास तैयार करें,लेकिन एक बात का ध्यान रखे के शुरू में हमें पशुओं के लिए छप्पर या टीनसैड बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना हैं,सिर्फ जरुरत के मुताबिक आवास तैयार करें।


क्योंकि हमें मुनाफा गायों के दूध उत्पादन से होगा इसलिए हमें शुरू में ज्यादा पैसा अच्छी नस्ल की दुधारू पशुओं की खरीद के लिए उपयोग में लेना हैं.


जैसे-जैसे हमारे पशुओं की संख्या बढ़ेगी उसके साथ हम छप्पर या टीनसैड की लम्बाई और चौड़ाई को बढ़ा सकते हैं,वो भी अपने पशुओं के दूध उत्पादन से हुए मुनाफे से जिससे हमें और कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

जब हमारा पशुओं को रखने का आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाए तो वहाँ पानी व बिजली की अच्छी व्यवस्था कर लें और जहाँ हमने पशु आवास में दाना-चारा रखने का स्थान बनाया है उनमें पशु खरीदने जाने से पहले 15 से  30 दिन के दाने-चारे की व्यवस्था पहले से ही करनी होगी क्योंकि पशुओं के हमारे यहाँ आते ही उनको दाने-चारे की जरुरत पड़ेगी।


 
             जब हम बाहर कहीं दूर नए पशु खरीदने जाए तो कुछ जरुरी कागजात पाने पास रखे.

जैसे हमने डेरी फार्म शुरू करने से पहले किसी संस्थान से इस के बारे में ज्ञान ले रखा हो उसका सर्टिफिकेट या कहीं से कोई डेरी फार्म रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो उसके कागजात साथ रखें और जहा कहीं किसी पशु मंडी या डेरी फार्म से हम पशु खरीदें वहाँ से जो चालान रसीद काटी जाती हैं उसे अपने पास रखें ताकि हमें रास्ते में कोई तकलीफ न हो और पशु लाते समय हमे बीच में कोइ रोक-टोक न कर सके।   
 


When the loan money comes to us, first decide where and how we should use it.
First of all, prepare the housing for the animals on the land where we want to start our dairy farm, but keep in mind that in the beginning we do not have to spend much money to make thatch or teensaid for the animals, only the need Prepare accommodation accordingly.

Because we will profit from the production of milk of cows, we have to use more money for the purchase of milch animals of good breed.
As the number of our livestock increases, we can increase the length and breadth of thatch or teensaid, that too from the profits from the milk production of our animals, which will not cost us any more financial burden.

When our livestock housing is completely ready, then make good arrangements of water and electricity and where we have made a place to keep grain in the animal house, we will have grains of 15 to 30 days before going to buy animals. - Fodder will have to be arranged well in advance, as animals will need fodder as soon as we come here.
                     

   When we go somewhere outside to buy new animals, keep some important papers nearby.

For example, before taking a dairy farm, we have obtained knowledge about it from an institution or have registered a dairy farm from somewhere, keep the papers with it and wherever we buy animals from any animal market or dairy farm, Challan receipts are deducted and keep them with you so that we do not have any problem on the way and we cannot interrupt us while bringing the animal.

( अगली पोस्ट होगी नए पशु खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें। )

( Next post will be what to keep in mind before buying a new animal. )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गायों को खिलाने में उपयोग किये जाने वाली हरी घास और सूखा चारा कितने प्रकार का होता हैं। What are the types of green grass and dry fodder used in feeding cows.

अपनी गायों के लिये संतुलित आहार कैसे तैयार करें। How to prepare a balanced diet for your cows.

कोनसे वातावरण के लिए कोनसी नस्ल की गायों की खरीद करना ज्यादा बेहतर होता हैं। For which environment, it is better to buy cows of which breed.